आपसी विवाद में जदयू प्रदेश महासचिव के चाचा पर हमला, दोनों पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
गड़खा(सारण)। मैकी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई। पहले पक्ष के मैकी गांव निवासी जदयू के प्रदेश महासचिव अभिनाश सिंह मंटू के चाचा कौशल किशोर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा कि मैं टहल रहा था। तभी सभी लोग आए और मारपीट कर घड़ी, सोने का चैन छीन लिया। बचाने आए लोगों पर भी हमला किया। वहीं दूसरे पक्ष के अभय कुमार सिंह ने छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए रोड काटने का आरोप लगाते हुए कहा कि रोड काटने से मना किया तो मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा