बाढ़ के पानी मे डूब कर युवक की मौत
मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया उतर टोला गांव में रेलवे ढाला संख्या 53 के पास शौच करने गये युवक की बाढ़ के पानी मे डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान छठू ठाकुर के 35 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र ठाकुर के रूप में हुई। मामला है कि मृतक शौच करने गया था वही पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। पानी मे डूबते देख आसपास के लोग दौड़ कर बचाव के लिए पहुँचे तबतक गहरे पानी मे समा चुका था। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने शव को निकाला और घटना की सूचना मौके पर बीडीसी संजय सिंह को दी जिसपर उन्होंने अविलंब सूचना थाना पुलिस को दी।पुलिस ने शव को लाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा।मृतक का पैतृक गांव गोपालगंज जिले के हसनपुर सलेमपुर गांव हैं जो पिछले दस वर्षों से अपने ससुराल सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र कर्ण कुदरिया गांव के उतर टोला निवासी सुरेंद्र ठाकुर पिता अमेरिका ठाकुर के यहां रह रहा था। पति के मौत की सूचना मिलते ही रिंकू देवी एवं तीन पुत्रियों की हालत काफी दयनीय हो गई। एकमात्र कमाऊ सदस्य को बाढ़ के पानी मे खोकर पूरा परिवार बुरी तरह सदमे में है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा