अनियंत्रित वाहन से बचने मे मोटरसाइकिल सवार दो युवक गिरकर हुए घायल
मशरख छपरा एस एच-90 पर मशरख थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास बुधवार की रात्रि अनियंत्रित वाहन की लाइट की चकाचौंध से टूटे सड़क पर दो मोटरसाइकिल सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवको को घायलावस्था में इलाज के समाजसेवी व बंगरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह ने गांव वालों की सहयोग से पीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां घायल युवकों की पहचान चैनपुर गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार सिंह और एक मशरख यदु मोड़ निवासी बिनोद बासफोर का 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई। घटना मे समाजसेवी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ के पिता की मशरक बाजार में दवा दुकान हैं वही विशाल के पिता पीएचसी में ही आउटसोर्सिंग कंपनी के तहत सफाई कर्मचारी का काम करते हैं दुकान से बाजार कर सामान लेकर घर पर रखकर वापस मशरख आ रहे थे कि चैनपुर गांव में सामने से आ रही अनियंत्रित वाहन की लाइट से टूटे सड़क का अंदाजा नहीं लगा और गिरकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरक में में भर्ती कराया गया। जहां उनकी बेहतर इलाज के बाद घर जाने दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा