एक केन्द्रीय भर्ती एजेंसी होने से युवाओं को रोजगार में होगी आसानी: प्रमोद सिग्रीवाल
जलालपुर(सारण)। युवा जन संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि एक केन्द्रीय भर्ती एजेंसी होने से युवाओ को रोजगार में आसानी होगी। उन्हें परेशानी व आर्थिक दोहन से मुक्ति मिलेगी। परीक्षा फल भी शीघ्र मिलेगा। मांझी विधानसभा मे भाजपा युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से भारत के युवाओं का सर्वांगीण विकास होगा। कक्षा 6 से वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई से रोजगार का सृजन होगा। अगर कोई युवा किसी कारण से बीच में पढाई छोड़ देता है, तो जितना पढ़ाई किया है। उसे उसका प्रमाण पत्र दिया जायेंगा। उन्होंने सरकार की योजनाओ के बारे मे बताते हुए कहा कि पूरे हिन्दुस्तान मे 26 हजार ने स्टार्ट अप शुरू किया है।
4 लाख कॉमन सर्विस सेन्टर को युवक व युवती चला रहे है। 5 करोड़ युवाओ को मुद्रा लोन दिया गया है। अब युवाओं के लिये कोठेयां स्थित आई टी बी पी केन्द्र में भर्ती शुरु किया गया। उन्होंने कहा कि लोकल सामान का ब्रांडिंग कर भारत को आत्म निर्भर भारत बनाया जा सकता है। सरकार युवाओ को स्किल्ड कर रोजगार भी दे रही है। उन्होंने कहा कि मांझी विधानसभा मे कमल का खिलना निश्चित है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री भारतेंदू कुमार, भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व के जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कमलेश कुमार, लखन तिवारी, कुमार भार्गव पुष्पेन्द्र शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा