कोरोना अपडेट: बिहार में फिर मिले 2451 मरीज, 114910 हुई संक्रमितों की संख्या
पटना। बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे में फिर 2451 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 01 एक लाख 14910 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार गुरुवार को बिहार में 2451 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 01 लाख 14 हजार 910 हो गई है। बिहार में फिलहाल कोरोना के 30063 एक्टिव मरीज हैं। गुरूवार को विभिन्न जिलों से 2451 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 01 लाख 14 हजार 910 हो गया है। गुरूवार को पटना में 367 मरीज मिले हैं। इसी प्रकार मुजफ्फरपुर में 174 नए केस सामने आए हैं। कटिहार में 102, मधुबनी में 141, सारण में 99 और बेगूसराय में 97 नए मरीज मिले हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल