बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल शुरू, राजद के तीन विधायक जदयू में शामिल
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर शुरू हो गया है। गुरूवार को आरजेडी के तीन विधायक दल बदलकर जेडीयू में शामिल हो गए। इनमें लालू यादव के समधी और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे चंद्रिका यादव, राम लखन सिंह यादव के पोते जयवर्धन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी के बेटे फराज फातमी ने जेडीयू की सदस्यता ली। मंत्री विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार ने इन तीन विधायकों को जेडीयू की सदस्यता दिलाई। ये तीनों विधायक उस एमवाई समीकरण से आते है जो आरजेडी का बेस वोट बैंक माना जाता है। विधायकों के मिलन समारोह के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने कहा कि नब्बे के दशक में भागलपुर में सबसे बड़ा दंगा हुआ, दंगे के दोषियों को सजा नहीं मिली, जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तब दंगे के दोषियों को सजा मिली। नीतीश जी जाति देखकर विकास नहीं पहुंचाते उन्होंने हर जाति, हर धर्म तक विकास की किरण पहुंचाई है। जेडीयू में शामिल हुए विधायक फराज फातमी ने इस मौके पर कहा कि मुस्लिम तबके के लिए नीतीश कुमार ने जो काम किया है वो आज मिसाल है। चंद्रिका राय और जयवर्धन यादव ने भी कहा कि वो नीतीश कुमार के विकास से प्रभावित होकर ही जेडीयू में शामिल हुए है। मंत्री श्रवण कुमार ने तीनों विधायकों के जेडीयू में शामिल होने पर कहा कि इनके जेडीयू में आने से पार्टी और मजबूत होगी। नीतीश कुमार ने विकास की लंबी लकीर खिंची है, कोई भी भविष्य में उनसे बड़ी लकीर नहीं खिंच सकता। जेडीयू में शामिल हुए चंद्रिका राय ने कहा कि 15 साल पहले नीतीश जी को जैसा बिहार मिला था उसे नीतीश जी ने पूरी तरह से बदल दिया है। जयवर्धन यादव ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी नीतीश जी को विकास के किसी काम के लिये कहा उन्होने तुरंत उसे मंजूर कर दिया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल