बाढ़ के पानी में डुबने से छात्र की मौत, परिजनों में मच कोहराम
दरियापुर(सारण)। डेरनी थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव निवासी राजवंशी राम का 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की मौत बाढ़ के पानी में डुबने से हो गई. जानकारी के अनुसार स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र अमित शुक्रवार की संध्या में अपने कुछ साथियों के साथ घर वालों के बिना बताए ही बाढ़ के पानी को हेलकर शौच करने गया था. घर के चारों तरफ बाढ़ का भयावाह स्थति को देखते हुए अमित अपने साथियों के साथ शौच करने के लिए घर से काफी दूर पानी में हेल कर ऊंचे स्थान पर जा रहा था, तभी अचानक पैर फिसल गया और काफी गहराई वाले गड्ढे में चला गया और तैरने न आने के कारण डुबने लगा. साथ में शौच करने गए साथियों में किसी को भी तैरना न आने के कारण अमित को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और तुरंत आ कर परिजनों को सूचना दिया.
सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में अमित को बचाने के लिए डुबने वाले स्थान पर पहुंच कर खोजबीन करना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद अमित को गड्ढे से बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो गई थी. अमित तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर था तथा पढ़ाई-लिखाई में भी बेहतर कर रहा था. माता-पिता को भी अमित से काफी उम्मीदें थी. मौत के बाद माता उमा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वही सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचे डेरनी थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. पुरे जितवारपुर गांव में बाढ़ का भयावाह स्थति और प्रशासन की अबतक अनदेखी तथा डुब कर मरने की पहली घटना के बाद गांव वालों का प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर अंचलाधिकारी ने यथाशीघ्र मृतक के परिजनों को आपदा कोष से चार लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा किया है.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा