इंटर परीक्षा फार्म भरने में अवैध वसूली मामले में दूसरे दिन भी छात्र नेताओं ने किया आंदोलन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शनिवार को आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा इंटर परीक्षा फॉर्म भरने में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लेने के खिलाफ राम जयपाल महाविद्यालय छपरा में दूसरे दिन भी आंदोलन चलाया गया। मालूम हो कि शुक्रवार के आंदोलन के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने मात्र 100 कम किया 1350 रुपया लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया और जो अत्याधिक राशि लिया गया है , उसको चेक के माध्यम से वापस करने की बात कही। जिसको आर एस ए संगठन के नेताओं के द्वारा मानने से इंकार कर दिया गया और कहा गया कि जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा शुल्क निर्धारित है वही राशि छात्र छात्राओं से लिया जाए। महाविद्यालय कैंपस में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्राचार्य का घेराव किया। आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा डीईओ के पास पहुंचकर कंप्लेन किया गया। आंदोलन के नेतृत्व कर रहे आर एस ए के नेता सह राम जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न महाविद्यालयों के रसीद के साथ कंप्लेन एक सप्ताह पूर्व किए गए थे, की निर्धारित शुल्क आपके द्वारा निर्धारण करने के बावजूद भी अधिक पैसा वसूला जा रहा है। उसके बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने करवाई नहीं की । जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मैं इस पर तुरंत कार्रवाई करूंगा। जितना राशि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित है। उतना ही राशि ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार से निर्धारित शुल्क पर ही रसीद कटेगा। तब जाकर आंदोलनकारी शांत हुए। इस अवसर पर संगठन के सह संयोजक विकास सिंह सेंगर, राणा कुमार, सुमित कुमार , अमन अली, रोहित कुमार, शैलेश कुमार, सचिन कुमार, मंटू कुमार, शशि कुमार यादव, मनीष कुमार आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा