सूर्य मंदिर पर श्रीकृष्णजी के छठिहार पर विशेष संगीत व सोहर का आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। जिला के तपोभूमि पर स्थित मनोकामना पूर्णी कोठिया-नरांव सूर्यमंदिर परिसर स्थित श्रीराम जानकी दरबार मे हर्षोल्लास के साथ जन सहयोग से मनाया गया छठिहार। दोपहर से ही उपस्थित भक्तो व संत समाज श्रीकृष्ण के भजन व सोहर पर झूमते नजर आए। मौजमपुर नराॅव व कोठिया पंचायत के एक दर्जन से अधिक व्यास मंडली यथा संभुनाथ सिह, सुनील ब्यास, शिला नाथ तिवारी, कृष्णा सिंह, रमेश सिंह,राम ईश्वर सिंह,फिडारी सिंह,अर्जुन सिंह,दिलीप रायनन्द किशोर ओझा ,कृष्णा कुमार,देवनारायण राय,पशुपति नाथ सिह,आदि के मधुर संगीत व भजन,सोहर से पूरे परिसर के साथ साथ पूरा गांव ज्वार गुंजयमान हो गया और हर तरफ श्री कृष्ण के भजन पर भक्तो को झूमते देखा गया। छठिहार पर संत महात्माओ व ब्राम्हणो का भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया। छठिहार के पावन अवसर पर भजन किर्तन व सोहर के अतिरिक्त राधे कृष्ण के विशेक पूजन श्रृंगार के बाद सभी देवी देवताओ को भोग अर्पित कर सोशल डिस्टेंसिग की शख्ती से पालन कराते हुए संत महात्माओ व ब्राम्हणो का भंडारा कराया गया। इसके बाद मठाधीश दल के श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास जी महाराज,श्री श्री 108 श्री विष्णु दास जी महाराज उर्फ फलाहारी बाबा व श्री श्री 108 भरत दास जी महाराज ने सभी को भोजन दक्षिणा देकर विदा किया और भगवान श्रीकृष्ण से जन कल्याणार्थ प्रार्थना की इसके बाद सूर्यमंदिर व राम जानकी मंदिर से जुडे सभी भक्तो के लिए कल्याणार्थ भगवान के भंडारे का प्रसाद बच्चा से लेकर बृद्ध तक को वितरित कराया।आस पास के भक्तो ने अपनी समस्त परेशानियो व कार्यो को भूल श्रीकृष्ण की भक्ति के रस मे सराबोर दिखे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा