बाढ़ के कहर से ग्रामीण भूख से है परेशान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। अमनौर विधानसभा क्षेत्र के कल्याण पंचायत के सहादी साईं टोला गांव में बाढ़ के कहर ने मचाई तबाही। गांव के लोग बाढ़ से बहुत ही है परेशान। कई दिनों से भूखे हैं ग्रामीण जनता। दो दिन पहले सामुदायिक किचेन सेड बंद होने से बाढ़ पीड़ित भूख से है परेशान क्योंकि दुबारा पानी की वृद्धि होने से बाढ़ के पानी घर में प्रवेश हो जाने से सारी खाने पीने की पदार्थ पानी में गल जाने के कारण भूख की कगार पर ग्रामीण जनता।ग्रामीण भूख से बेहाल सरकार के द्वारा अभी तक कोई भी सहायता प्राप्त नहीं हुआ है।उसके बाद पंचायत के कोई भी प्रतिनिधि या सांसद ,विधायक नहीं पहुंचा हैlवहीं पूर्व पंचायत समिति मुनबच्चा सिन्हा का कहना है कि सरकार के द्वारा चार दिन किचेन चलने से गाव के ग्रामीणों का कल्याण नहीं होने वाला है ।सरकार को जल्द दुबारा किचेन शेड सुचारू रूप से चनलया जा ये।दुबारा बाढ़ के पानी बढ़ने से गावों के लोग बहुत ही परेशान है।एक तरफ़ घर के पानी में डूब जाने से सारी संपत्ति नश्ट हो गई।लेकिन आज तक सरकार के द्वारा कोई भी सहायता लाभ प्राप्त नहीं हुआ। हमलोग बाढ़ के कहर से हमारे सारी फसलें नष्ट हो गई वही घरों में तीन चार फीट पानी घुस गया जिससे सारी संपत्ति नष्ट हो गई ।हमलोगों को आज तक कोई भी सरकारी या कोई तरह की लाभ प्राप्त नहीं हुआ बहुत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इस आपदा में हम लोगों को कोई भी सहायता सामग्री नहीं प्राप्त हो रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन