मुहर्रम को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष ने की बैठक, तजिया एवं आखाड़ा आयोजित नहीं करने का हुआ निर्णय
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के पैगम्बरपुर स्थित पैतृक आवास पर पैगम्बरपुर मोहर्रम समिति की बैठक हुई। जिसमें 12 गांव के लाइसेंस धारियों के अलावे समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हो कर अपने विचार प्रस्तुत किये। बैठक की अध्यक्षता 12 गांवा अध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार मोहर्रम के दौरान न तो ताजिया जुलूस निकाला जाएगा न ही अखाड़ा और डीजे का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अमन चैन और आपसी भाईचारे कायम रखते हुए मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इमामबाड़ा की साफ- सफाई करते हुए लाइट आदि की व्यवस्था की जाएगी। जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा- पूरा ख़्याल रखा जाएगा। वही सरकार के दिशा-निर्देशों के अलावे शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के गाइडलाइन का भी अक्षरशः पालन किया जाएगा। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम और बनियापुर थानाध्यक्ष रीतेश मिश्र ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही रहकर पर्व मनाने का अनुरोध किया गया। जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया। मौके पर युवा जदयू नेता सद्दाब आलम ‘मुन्नू’, अख्तर अली, आस मोहम्मद, मोजाहिद हुसैन, स्थानीय सरपंच मुन्ना साहु, सुरेंद्र प्रसाद, मनोज स्तोगी, कृष्णमुरारी प्रसाद, साहिल बाबू, रईस बाबा, आशिफ एकबाल, नूर आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन