बनियापुर के आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के डोर-टू-डोर जाकर पोशाक राशि का हुआ वितरण
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सीडीपीओ रेणु कुमारी के नेतृत्व में बुधवार को प्रखण्ड अंतर्गत कन्हौली मनोहर, धवरी, गोवा पिपरपाति, कमता, बेदौली, करही, सतुआ सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायतो के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के घर पहुँच पोशाक राशि का वितरण किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए राशि वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों के अभिभावकों को राशि मुहैया कराई गई। सीडीपीओ ने बताया कि 25-27 अगस्त के बीच प्रखण्ड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण कर दिया जाएगा। पोशाक योजना के अंतर्गत प्रति बच्चा चार सौ रुपये की नकद राशि प्रदान की जा रही है। कोरोना काल मे भी पोशाक राशि प्राप्त होने से बच्चे और अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे। सीडीपीओ ने बताया कि सभी केंद्रों के अंतर्गत नामांकित बच्चों के बीच पारदर्शी तरीके से पोशाक राशि का वितरण किया जा रहा है। किसी भी केंद्र पर अनियमितता की सूचना मिलने पर संबंधित कर्मियों पर कारवाई की जाएगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन