व्यवसायी ने बाढ़पीड़ितों को खाना खिलाकर उन्हें घर भेजा
- लगातार एक महीने तक बाढ़पीड़ितों को खाना खिलाते रहे व्यवसायी पप्पू
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पचभिण्डा पंचायत के शाहनेवाजपुर शिव मंदिर परिसर में लगातार एक महीने से बाढ़पीड़ितों की सेवा में लगे व्यवसायी पप्पू साह ने गुरुवार को पूरी, बुनिया, सब्जी खिलाकर उन्हें घर भेजा। शिव मंदिर परिसर में देवरिया, किसुनपुरा, बेलहरी, तरैया समेत अन्य गांवों के बाढ़ पीड़ित ठहरे हुए थे। जिन्हें व्यवसायी पप्पू साह के द्वारा दोनों वक्त का खाना खिलाये जा रहा था। व्यवसायी पप्पू साह ने बताया कि बाढ़पीड़ितों की सेवा करना ही सच्चा धर्म हैं। वर्ष 2001, 2002, 2017 व 2020 में जब जब भीषण बाढ़ आयी लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करता आ रहा हूं। बाढ़पीड़ितों को विदाई करने के मौके पर व्यवसायी पप्पू साह, अनिल बिहारी, रामजन्म राय, वीरेंद्र राय, मनोज राय, रामजी रौशन, शत्रुध्न सिंह, विनीत कुमार समेत अन्य सहयोगी उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन