बीडीसी की बैठक में राशन वितरण का मुद्दा गरमाया रहा
- बिजली विभाग के जेई के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव पारित
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। प्रखंड के मध्य विद्यालय पंचभिण्डा में संचालित अस्थाई प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख भारती देवी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की विशेष बैठक में राशन वितरण का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह ने सदन के मध्यम से बाढ़ के दौरान लाभुकों को राशन उठाव में हो रही परेशानी का हवाला देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को खूब घेरा। उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी से पंचायतवार राशन किरासन वितरण की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं बाढ़ से हुई फसल क्षति के मुद्दे कृषि पदाधिकारी ने पूरे प्रखंड के फसल क्षति का आकलन कर जांच रिपोर्ट भेजने की बात कही। पर मुखिया प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर धनंजय सिंह ने सदन के माध्यम से जनवितरण संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रखंड कार्यालय में एक से दो दिन समय निर्धारित करने की बात कही ताकि उनके समस्याओं का निराकरण किया जा सकें। वही मुखिया मुकेश यादव ने पंचायत में आज तक अनुश्रवण के बैठक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। जिस पर कार्यकारिणी सदस्य सह सचिव बीडीओ राकेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के शिकायत की निराकरण कर उन्हें सूची उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव ने बाढ़ के कारण पशुओं को हो रही दिक्कतों का हवाला देते हुए चारे की व्यवस्था की बात सदन के माध्यम से कहीं। वही रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि चिकित्सीय सेवा ओपीडी तरैया स्थित पुस्तकालय कक्ष में चल रहा है। इमरजेंसी व प्रसूता के लिए मढ़ौरा रेफरल अस्पताल भेजा जा रहा है। हमारे यहां सभी प्रकार की दवाएं व सुई उपलब्ध हैं, कोविड-19 जांच के लिए तीन टीम बनाया गया है, एक टीम अस्थाई अस्पताल में तथा दो टीम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर जांच किया जा रहा है। वही जहां बाढ़ का पानी खत्म हो गया हैं वहां सड़क किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। मुखिया संजीव सिंह ने बिजली विभाग के कनिया अभियंता की अनुपस्थिति व उनके कार्यकलापों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सदन में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया। जिस पर कार्यकारिणी पदाधिकारी सह सचिव ने अनुमोदन करते हुए जिलाधिकारी को स्थानांतरण करने की प्रस्ताव पारित किया। बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त मकान व जीआर के मुद्दे पर बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि कार्यालय में अबतक बाढ़ में ध्वस्त मकानों की 32 लोगों की सूची कार्यालय को प्राप्त हुआ है। जिनका जांच कराया जा रहा है। वही अबतक तरैया प्रखंड में 20 हजार 300 लोगों के खाते में जीआर की राशि भेजी जा चुकी है। बैठक में गत कार्रवाई की संपुष्टि तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 के योजनाओं को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख भारती देवी, बीडीओ राकेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी श्रीनाथ प्रसाद, एमओ राजीव कुमार, कृषि पदाधिकारी शिवशंकर ठाकुर, सहकारिता पदाधिकारी कौशल किशोर, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह, मुखिया संजीव सिंह, बिनोद सिंह, मुखिया मुकेश यादव, मुखिया तारकेश्वर राय, मुखिया विजेंद्र मांझी, मुखिया प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर धनंजय कुमार सिंह, मोहम्मद आजाद, अनिल यादव, बीडीसी नागेंद्र प्रसाद, सच्चिदानंद राय, बहारण मांझी समेत अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी