सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की गई जान, एक अन्य घायल
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। थाना क्षेत्र में छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित नंदलाल सिंह कालेज व बीएसएल टॉवर के बीच पुल के समीप शनिवार की दोपहर एटीएम कैश वान की जोरदार टक्कर में एक साइकिल सवार 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने वृद्ध की पहचान कर तत्काल परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन समेत ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच खून से लहूलुहान वृद्ध को उठाकर एकमा सीएचसी में ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल पर पुनः लाकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। तबतक स्थानीय थाना पुलिस व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को किसी तरह से समझा बुझाकर तत्काल शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त की बताई जाती है, जब स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी बालदेव सिंह का 75 वर्षीय पुत्र राजनारायण सिंह अपने पुत्र ब्रजेश कुमार के साथ दाउदपुर बाजार से रोजमर्रा की समान की खरीदारी कर गांव लौट रहे थे। तभी छपरा से एकमा की ओर जा रही एक एटीएम कैशभान चालक पीछे से जोड़दार साइकिल में ठोकर मार कर फरार हो गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी