आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में हुआ पोशाक राशि का वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। समेकित बाल विकास सेवा योजना के तहत शनिवार को मांझी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आगनबाड़ी केंद्र के नामांकित बच्चों के अभिभावकों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। जिससे अभिभावक समेत बच्चों के चेहरे खुशी की झलक नजर आयी। इस दौरान निरीक्षण में पहुंची महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी ने दाउदपुर, जैतपुर आदि पंचायत के करीब आधा दर्जन केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही उक्त पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में सेविका के साथ अपनी मौजूदगी में अभिभावकों के बीच पोषक राशि का वितरण कराया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार प्रति नामांकित बच्चा चार सौ रुपये पोशाक राशि का वितरण करने का विभागीय प्रवधान है। जिसके अनुसार राशि का वितरण अभिभावकों के बीच किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर महिला पर्यवेक्षिका व सेविकाओं ने आम लोगो व अभिभावकों को जागरूक किया।पर्यवेक्षिका व सेविकाओं ने बताया कि कोविड -19 संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वितरण में मौजूद महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी ने सभी अभिभावकों से पोषक मद में प्राप्त राशि से बच्चों को पोशाक खरीदारी करने की बात कही। जिससे सभी बच्चों के मन में नया पोशाक पहन केंद्र पर आने की लालसा बनी रहे। इस मौके पर सेविका- सहायिका समेत अभिभाव मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि