बाढ के दौरान मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आपदा की राशि मुहैया कराने में ढीलाई न करे प्रशासन: संगम बाबा

- संगम बाबा ने तरैंया व पानापुर इलाके के विभिन्न गांवों में बाढ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी
- बाढ प्रभावित इलाकों में ब्लिचिंग पाऊडर का छिड़काव कराना प्रशासन की जबाबदेही
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैंया/पानापुर (सारण)। बाढ के पानी का जलस्तर घट रहा है। वहीं कुछ लोग अब नहर और बांधों से अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं। बाढ प्रभावित इलाकों में प्रशासन ब्लिचिंग पाऊडर छिड़काव की व्यवस्था कराये। ताकि जलजमाव वाले क्षेत्रों में गंदगी से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हो सके। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंया व पानापुर प्रखण्ड क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही। वहीं संगम बाबा ने कहा कि बाढ के पानी में डुबकर मरने वाले मृतक के आश्रितों को आपदा की राशि मुहैया कराने में प्रशासन ढीलाई कर रही है। मृतक के आश्रित आपदा की राशि के लिए प्रखण्ड कार्यालयों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इसी दौरान मुखिया संगम बाबा ने तरैंया के उसुरी, राजवाङा, सरेयां रत्नाकर बूची पर व पानापुर के रसौली हरिजन टोला, रसौली यादव टोला, धनौती यादव टोला, धनौती कुर्मी टोला, मोरेंयां पूरब टोला में राहत सामग्री बांटी। इस मौके पर मुकेश राय, सत्येंद्र राम सिंगर, बिट्टू सिंह, पवन सिंह शिक्षक, राजू सिंह, अभिषेक सिंह, देवकुमार सिंह, नीरज सिंह, ललन सिंह, सुरेन्द्र साह, संतोष राम, शम्भू राम, छोटु राम, शशि बाबा, शैलेन्द्र तिवारी सुभान जी, सरमेन्द्र तिवारी, अनुप तिवारी, अनीष तिवारी, मोटर ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, मंटू राय, विजय राय, लाल बहादूर राय, बच्चा राय, शहबाज आलम, प्रभात राय, अमन आलम, संजय सिंह, वसीम आलम, मासूम आलम, नूरैन आलम, सुरज ठाकुर, गुफरान अंसारी, विकेश शर्मा, मोहन ठाकूर, रोहित सिंह, गणेश शर्मा, सनोज साह, सुल्तान खान, राजकिशोर सिंह, आकाश शर्मा, रंजीत राम आदि मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम