एकमा से एनडीए के प्रत्यासी के रूप में टिकट नहीं मिला तो भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगा चुनाव : नीरज सिंह
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। बिहार प्रदेश भाजपा द्वारा एकमा विधानसभा सीट से यदि मुझे एनडीए के प्रत्याशी के रूप में टिकट नहीं दिया जाता है तो भाजपा के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा और जीत कर दिखाऊंगा। यह बातें पूर्व जिप सदस्य व भाजपा नेता नीरज सिंह ने एकमा विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शुभारंभ करने के क्रम में कही। उन्होंने अपने पैतृक निवास मुबारकपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर, शिव मंदिर तथा साईं मन्दिर में मत्था टेकने के बाद जनसम्पर्क अभियान का श्रीगणेश किया। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से मैंने पार्टी के कार्यक्रमों को आम जनता के बीच ले जाने में महती भूमिका का निर्वहन किया है। पार्टी संविधान के अनुसार मैंने उम्मीदवारी की अहर्ता की जानकारी पार्टी कार्यालय को प्रेषित कर दी है। उन्होंने कहा कि मुझे एकमा की जनता का अपार जनसमर्थन प्राप्त है तथा चुनाव जीतने के बाद 10 हजार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराऊंगा। इस जनसम्पर्क अभियान में हरेराम यादव, अनिल सिंह, बीरेन्द्र पाण्डेय, धर्मेन्द्र रस्तोगी, सरोज सिंह आदि शामिल थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम