भाजपा नेता ने बनियापुर विधानसभा अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक गांवो में चलाया जनसंपर्क अभियान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। भाजपा नेता आनंद शंकर ने शनिवार को बनियापुर विधानसभा अंतर्गत कोल्लूआ, मौजेगोवा, पंचमहला सहित आधा दर्जन से अधिक गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही जनता की समस्याओं का निदान करने का भी आश्वाशन दिया। इस दौरान भाजपा नेता ने बाढ़ और कोरोना महामारी को देखते हुए लोगो से संयम बरतने का अनुरोध किया। साथ ही एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी भी उपलब्ध कराई।भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा बाढ़ और कोरोना के बीच सरकार सूबे की जनता को ध्यान में रख हर संभव सहायता उपलब्ध कराने में युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।बावजूद इसके कही-कही पर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलने की शिकायत मिल रही है। जिसके लिये स्थानीय स्तर पर प्रयास कर लोगों तक सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।मौके पर दर्जनों समर्थक एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन