समाजसेवी कैलाशपति सिंह के निधन की सूचना पर वीरेंद्र कुमार ओझा ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाया
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड के कल्याणपुर निवासी समाजसेवी सह जनप्रतिनिधि कैलाशपति सिंह के निधन की सूचना पर जदयू राज्य परिषद सदस्य सह बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा ने शनिवार को दिवंगत जनप्रतिनिधि के पैतृक आवास पहुँच शोक संवेदना प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।साथ ही समाजसेवी के निधन को बनियापुर के लिये अपूरणीय क्षति बताई।जदयू नेता ने बताया कि कैलाशपति सिंह मेरे अच्छे और पुराने मित्र थे।जो लगभग पांच दशक तक राजनीति में सक्रिय रहे।तथा जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।वे मनोपाली पंचायत से चुनाव जीत कर मुखिया बने थे.उनके मुखिया बनने के बाद बड़े जनप्रतिनिधियों व नेताओ का अनाजाना लगा रहा.बाद में धवरी पंचायत के समिति पद पर भी निर्वाचित होकर सेवा दी थी.वही वर्ष 2006 में वे जिलापार्षद भाग तीन से पार्षद पद पर चुनाव जीत जनता की सेवा की.मालूम हो कि कैलाशपति सिंह को गवई राजनीति का गुरु कहा जाता था।जो पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे।इस बीच गत बुधवार को उनका निधन हो गया।समाजसेवी सह जनप्रतिनिधि के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी