विश्व किडनी दिवस पर निशुल्क गुर्दा जांच शिविर का हुआ आयोजन
अमनौर(सारण)। विश्व किडनी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी निशुल्क गुर्दा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा नेे किया। जिसमें पटना के नेसिवा हॉस्पिटल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य जांच किया। जिसमें बीपी,सुगर,स्पोर्ट यूरिन सहित अन्य जांच किये गये तथा गुुर्दे की बचाव कैसे करे इसकी उचित स्वास्थ्य सलाह दिया गया। वहीं विधायक ने कहा कि गरीब, मजदूर, दलित ,शोषित एवं बुजुर्गों की सेवा करना मेरी नियति बन गया है। मैं हमेशा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता हूँ। मेरे द्वारा बहुत पहले से विधानसभा क्षेत्र में हजारों लोगों का आंख का निशुल्क जांच व ऑपरेशन कराया गया है। मैै चाहता हु कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ लोगों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। वहीं शिविर में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि विधायक द्वारा शिविर लगाकर निशुल्क जांच कराया जा रहा जो काफी सराहनीय कार्य है। इस तरह का आयोजन विधानसभा क्षेत्र में होते रहना चाहिये ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को जांच के लिए दूर नही जाना पड़े। उन्होंने इस कार्य के लिये विधायक चोकर बाबा का तारीफ किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य मुन्नीलाल सिंह, भाजपा जिला मंत्री अशोक महतो, शिक्षक निर्मल पांडेय, डॉ. शौरव कुमार, डॉ .अमित कुमार, डॉ.राशिद, डॉ .पंकज कुमार ,डॉ .शाहिद रजक, रेनी कुमारी, डॉ. संध्या कुमारी, बीडीसी पति संतोष गुप्ता, रविन्द्र सिंह, हीरालाल शर्मा, मुन्ना राउत, पुलिस राउत, मुन्ना राउत, लालझरी देवी, मीरा देवी, हेवन्ति देवी, चंदा देवी, जोतिया कुंवर सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा