- सड़क दुघर्टना में घायल को पुलिस ने कराया पीएचसी में भर्ती,सदर रेफर
मशरक पीएचसी में शुक्रवार की देर रात्रि एक युवक को गंभीर अवस्था में घायल इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डुमरसन गांव निवासी राधे कुमार पटेल के 35 वर्षीय पुत्र अवधेश पटेल के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने घायल युवक की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवक मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर चैनपुर गांव के पास सड़क पर गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़ा हुआ है गांव वालों की सूचना पर मौके पर जमादार हरेंद्र कुमार और अशोक चौधरी को भेजा गया। थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया। युवक को किसी अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी हैं जिससे वह घायल हो गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव