अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती गांव सिरसा बल्ली में सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा सरकारी लाभ,पानी में खड़ा हो किया प्रदर्शन
- आरोप:-फोन करने के बाद भी विधायक और अधिकारी नही किए कोई व्यस्था
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी(सारण)। अमनौर प्रखंड के सीमावर्ती गांव सिरसा बल्ली में बाढ़ से सैकड़ों परिवार बाढ़ से प्रभावित है।सड़कों पर पानी बहने के कारण मुख्य मार्ग से गांव कट चुका है।कई लोगों के घर में भी पानी घुस गई है।जिससे बुजुर्ग महिला बच्चे व मवेशियों को भी काफी परेशानी हो रही है। कई बार फोन के माध्यम से विधायक एवं पदाधिकारियों को सूचना दी गई, परंतु कोई मदद को आगे नहीं आया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को पानी में खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।सीताराम शर्मा, राम प्रवेश शर्मा,पप्पू सिंह,नारायण राय,नागेन्द्र राय,नन्द किशोर राय,केशरी कुंवर ,किशोरी देवी फुलपति कुँअर, उमरावती देवी बीजेश शाह,बिगन महतो,अशोक महतो टुनटुन महतो, शिव महतो,आलिम सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने से बाढ़ से पूरा गांव तबाह है। धान मक्के की फसल बर्बाद हो गई।घरों में पानी घुसी हुई है। कई बार फोन करने पर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा नहीं आए। मुखिया शैलेन्द्र सिंह द्वारा भी उचित सहायता नहीं की जा रही है। अभी तक किसी प्रकार की सरकारी सहायता भी उपलब्ध नहीं हो पाई। यदि जल्द ही हम बाढ़ पीड़ितों को जनप्रतिनिधि और प्रशासन मदद नहीं करेंगे तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। वही इस संबंध में पूछने हेतु विधायक के 3 मोबाइल नंबरों पर फोन किया गया परंतु बात नहीं हो पाई।पि राजभवन को सौंपी गई।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश