रायपुरा पंचायत के अदमापुर गाँव मे पूरी सब्जी जलेबी का किया गया भंडारा का आयोजन
- मदारपुर में मुखिया व संस्थान ने बाढ़ पीड़ितों को चलाया गया भंडारा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी(सारण)। सिंडिकेट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सुधीर कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, संजय राय, संजय गुप्ता, मनीष कुमार श्रीवास्तव, अभिमन्यु पाण्डेय के योगदान से समाजसेवी प्रेमचंद पासवान अजय पासवान तथा रामगढ़ा मुखिया महेश राय, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह द्वारा पूरी सब्जी जलेबी का भंडारा का आयोजन रायपुरा पंचायत के अदमापुर गाँव मे किया गया।जिसमें ग्रामीण तथा समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सिंडीकेट बेल्फेयर सोसाइटी के सचिव अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग के लिए निरंतर हरसंभव तत्पर रहेंगे। इस नेक कार्य के लिए ग्रामीण तथा समाजसेवियों ने सिंडिकेट वेलफेयर सोसाइटी को धन्यवाद दिया। मदारपुर मुखिया उमेश सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का सहयोग करना ही सच्चा पूजा है। मुसीबत में घिरे लोगों की हर संभव मदद करना ही हमारा धर्म है।
भेल्दी(सारण)। सिंडिकेट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सुधीर कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, संजय राय, संजय गुप्ता, मनीष कुमार श्रीवास्तव, अभिमन्यु पाण्डेय के योगदान से समाजसेवी प्रेमचंद पासवान अजय पासवान तथा रामगढ़ा मुखिया महेश राय, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह द्वारा पूरी सब्जी जलेबी का भंडारा का आयोजन रायपुरा पंचायत के अदमापुर गाँव मे किया गया।जिसमें ग्रामीण तथा समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सिंडीकेट बेल्फेयर सोसाइटी के सचिव अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग के लिए निरंतर हरसंभव तत्पर रहेंगे। इस नेक कार्य के लिए ग्रामीण तथा समाजसेवियों ने सिंडिकेट वेलफेयर सोसाइटी को धन्यवाद दिया। मदारपुर मुखिया उमेश सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों का सहयोग करना ही सच्चा पूजा है। मुसीबत में घिरे लोगों की हर संभव मदद करना ही हमारा धर्म है।



More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश