भाजपा देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है – ज्ञानचन्द माँझी
- भाजपा के चुनाव संपर्क अभियान मे मुकीमपुर , साधपुर , एवं मोतिराजपुर पंचायत मे की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। पश्चमी मंडल के मुकीमपुर, साधपुर , एवं मोतिराजपुर पंचायत से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल के निर्देशानुसार भाजपा ने चुनाव संपर्क अभियान की शुरुआत की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक ज्ञानचन्द माँझी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह नारा दिया है कि भाजपा का ये है नारा , आत्मनिर्भर अपना भारत प्यारा । केन्द्र की मोदी सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाकर विश्व के शिखर पर भारत को लाना चाहती है उसके लिए सरकार अनेक योजनाएं लायी है । केन्द्र की मोदी सरकार एवं बिहार मे नितिश कुमार के नेतृत्व मे एनडीए सरकार देश एवं प्रदेश के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है।लोगों के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया गया। पश्चिमी मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर प्रसाद मनोज वर्मा सुपन राम ,धर्मेंद्र राय , एवं शक्तिकेन्द्र प्रमुख बूथ कमिटी एवं अन्य वरिष्ट कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश