मन की बात कार्यक्रम युवाओं का हौसला बढाने वाला : प्रमोद सिग्रीवाल
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रधानमंत्री जी के मन की बात से युवाओं का हौसला बढता है, उक्त बातें भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कही| वे अपने समर्थकों के साथ जलालपुर स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री जी के 68 वीं “मन की बात’ कार्यक्रम को सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने खिलौनों व मोबाईल गेम्स के मामले मे भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए युवाओं तथा कामगारो को प्रेरित किया है। इससे रोजगार सृजन के अलावा खिलौनो के मामले मे भारत आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बताया है कि विश्व खिलौना उद्योग सात लाख करोड़ रुपए का है जिसमे भारत की हिस्सेदारी मामूली है। हम खिलौनों के बारे में दूसरे देशों पर निर्भर हैं। हमे खिलौनों के बारे में आत्मनिर्भर होना होगा। खिलौनों के लिए लोकल फॉर वोकल होने की बात उन्होंने कही| उन्होने कहा कि खिलौना वो हो जिसकी मौजूदगी मे बचपन खिले भी खिलखिलाए भी। हम ऐसे खिलौने बनाएं जो पर्यावरण के अनुकूल हो। वहीं प्रधानमंत्री जी ने युवा टैलेन्ट से भारत मे भी नए गेम्स बनाने के लिए भी कहा ताकि भारतीय गेम्स बच्चे खेलें। प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात में कई महत्वपूर्ण बातों का भी उल्लेख किया, जिसकी सराहना उपस्थित सभी लोगों ने की। मौके पर गुड्डू चौधरी रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, पंकज कुमार सिंह, नीतीश पांडेय सहित कई अन्य भी थे।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम