खेत में सोए हुए सब्जी व्यवसाई की अपराधियों ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- मौत की खबर मिलते ही घर मे मचा कोहराम।
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर पंचायत के सैदुपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की अपराधियों ने शनिवार की देर रात्रि में हत्या कर फरार हो गये। उक्त मृतक व्यक्ति बीरा सिंह का 40 वर्षीय पुत्र मुना सिंह बताया जाता है। घटना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में बने हुए मचान पर सोया हुआ था। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने देर रात्रि को किसी तेजधार हथियार से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी परिजनों को रविवार की सुबह हुई जब मृतक का पुत्र और पुत्री चाय और बिस्किट लेकर खेत पर पहुंचा तो देखा कि खून से लथपथ मचाना पर ही पड़े है। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की खबर मिलते ही घटना स्थल पर इंस्पेक्टर रामसेवक यादव, नगरा ओपीध्यक्ष पन्नालाल यादव तथा खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। यहां बताते चले को हत्या के कारणों में जमीनी विबाद को लेकर भी क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा की किस हथियार से अपराधियों ने
घटना को अंजाम दिया है। वहीं इस सबंध में नगरा ओपीध्यक्ष पन्ना लाल यादव ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा