समारोह आयोजित कर रिटायर्ड शिक्षक को दी गई विदाई, वक्ताओं ने कहा- शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक की कमी हमेशा खलेगी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड क्षेत्र के तुजारपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विधालय कालूपुर में सोमवार को शिक्षक शिवनाथ राम के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजित किया गया। जिसमे प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रसाद ने बताया कि शिक्षक शिवनाथ राम आज सेवानिवृत्त हो रहे है जिसको लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। विदाई कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षक कवि नागेन्द्र गिरि ने किया। उन्होंने कविता का पाठ पढ़ कर सुनाया, जिसे सुनकर सभी आगंतुक भाउक हो गये। मंच से विधालय के प्रधानाध्यापक ने कहा की श्री राम की विधालय के प्रति सच्ची लगन से किये गये शिक्षण कार्य को विधालय परिवार हमेशा याद रखेगा। इनके रिटायर्ड होने से स्कूल में उनकी कमी हमेशा महसूस होगी। शिक्षा के प्रति समर्पित एवं लगनशील शिक्षक के रिटायर्ड होने पर उनकी कमी भविष्य में पुरी नहीं की जा सकेगी।
वहीं मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र राय रिटायर्ड होने पर विदायी समारोह में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिटायर्ड शिक्षक शिवनाथ राम के कार्यो की काफी प्रशंसा की। कहा की शिक्षक शिवनाथ राम जी अपने क्षेत्र में एक अच्छे शिक्षक के रूप में ही सदा काम नहीं किया है, अपितु वे एक अच्छे समाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपने क्षेत्र में लोक प्रिय है। वे एक साथ दो- दो काम का अंजाम दिया। एक तो जब विधालय के समय में रहे तो छात्र-छात्राओं के बीच काफी लोक प्रिय तो थे ही साथ ही समाजिक स्तर पर अनुसूचित जाति, जन जाति के समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए संघर्षरत रहने में चर्चित रहे है। किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी का अपने 60 वर्ष के कार्यकाल के बाद उनकी विदाई तो होती ही है। श्री राम ने आज तक सरकार के कार्यकाल को समाप्त कर लिए है। विधायक ने रिटायर्ड शिक्षक को शुभकामना देते हुए कहा कि अपनी नई कार्यकाल को एक नई उर्जा के साथ शुरू करें। मंच पर संबोधन करने वालो में परिवर्तनकारी शिक्षक महा संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सचिव संतोष कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद यादव, सचिव सुनिल सिंह, नगरा प्रखण्ड के डीडीओ राजकिशोर राम, विकास कुमार, बिनायक यादव, बबिता कुमारी, अधिवक्ता रामराज राम, रामलाल राम, शिवजी राम, नवल किशोर मांझी, तुजारपुर पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश राय सहित अन्य शिक्षक शामिल थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन