राजद नेता श्रीकांत ने नपं में भ्रमण कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क वितरण किया
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। विधानसभा क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने एकमा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार और 12 में भ्रमण कर बड़े बुजुर्ग अभिभावकों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया। जन जागरूकता अभियान के दौरान मास्क का वितरण किया गया। श्री यादव ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने, मास्क, सैनीटाइजर आदि को अपनाने की आम मतदाताओं से अपील की।इस अवसर पर सुभाष प्रसाद यादव, रविशंकर यादव, हरिशंकर यादव, पवन कुमार गुप्ता, अहमद अली, रवि कुमार महतो, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, भोला शर्मा, आजाद प्रसाद, आफताब खान, प्रकाश दास, उमेश यादव, बल्लू महाराज, जय प्रकाश महाराज, चंदन महाराज, ललन पंडित, विनय महाराज, रामाकांत यादव, कृष्णा यादव, मनोज पांडेय, राजकुमार पंडित, श्याम बिहारी पंडित, प्रकाश साह, दीपक साह, बबन साह, छोटू प्रसाद, शंकर महतो, जितेंद्र गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, स्वामीनाथ साह, देवता प्रसाद आदि राजद कार्यकर्ता शामिल रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी