मांझी विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह “चुन्नू” ने कई गांवों में चलाया जन-सम्पर्क अभियान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी विधान सभा क्षेत्र के बरवां सहित कई गांवों में जन-सम्पर्क करने के बाद भावी प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह “चुन्नू” ने बताया कि लोगों का अपार समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। जनता को पार्टी व टिकट के बल पर जितने वाले प्रतिनिधियों से अभी तक केवल धोखा हीं धोखा मिला है। जनता एक ऐसा प्रतिनिधि चाहती है जो उनके सुख-दुख में हमेशा खड़ा हो। जनता हिसाब चाहती है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीदों पर खड़ा उतर कर जनता का सपना पूरा करना चाहता हूँ। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में राजेश्वर सिंह, रंजीत सिंह, जय गोविंद सिंह, आदित्य सिंह, छोटू सिंह, दिलीप सिंह, सन्नी सिंह, बिट्टू सिंह, रूपेश सिंह, दिलीप प्रसाद, असलम अंसारी, जैनुद्दीन अंसारी, द्वारिका राम, दिनेश सिंह, दशरथ सिंह, सुभाष पंडित, सुशील पंडित, अभिषेक प्रताप आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा