सेवानिवृत्ति होने पर सहायक शिक्षक का विदाई समारोह आयोजित
मशरक प्रखंड के चैंनपुर अवस्थित के श्री अवध उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक विमलेश झा विमल के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विद्यालय में विदाई समारोह आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य महेश प्रसाद चौरसिया ने की। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि विमलेश झा विमल केवल सहायक शिक्षक ही नहीं बल्कि एक अभिभावक की भूमिका में इस विद्यालय को सींचा है। उन्होंने इस शिक्षक की भूमिका मे अपने जीवन का 33 वर्ष बच्चों के भविष्य को गढ़ने का काम किया है। दरअसल एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होते है। विद्यालय के सेवानिवृत्त आदेशपाल जनार्दन सिंह ने श्री विमलेश झा के साथ बिताए समय को याद किया। वहीं विदाई स्वरूप उन्हें शॉल तथा प्रशस्ति पत्र आदि भेंट किये गये।वही संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक मुकुल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक सेवानिवृत्त होने पर भी समाज में एक कुशल मार्गदर्शक का काम करता है। उपस्थित सभी लोगों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मौके पर शिक्षिका दीपशिखा, प्रवीण कुमार, सत्य कुमार साह,अरूण कुमार मौजूद रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा