पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, बिहार के सीएम नीतीश ने शोक व्यक्त किया
पटना। इस वक्त की बड़ी दुखद खबर दिल्ली से आ रही है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि गंभीर बीमारी के कारण पूर्व राष्ट्रपति अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। सोमवार को उनके बेटे ने ट्वीट कर बताया अब वे इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से पूरे भारत में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। आपको बता दें कि हाल ही में ब्लड क्लॉटिंग होने के बाद उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वे वेंटिलेटर पर थे। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर आज यह जानकारी दी कि पूर्व राष्ट्रपति अब इस दुनिया में नहीं रहे। भारत रत्न से सम्मानित 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी के निधन से पूरा देश शोकाकुल हो गया है। यह भी बता दें कि ऑपरेशन से पहले हुई जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। ऑपरेशन के बाद से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए थी, लेकिन फिर भी उन्हें नहीं बचाया जा सका और सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे के ट्वीट के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार समेत बिहार सरकार के तमाम मंत्री और पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली