मृतक के पिता ने हत्या की दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड के सैदुपुर गांव में शनिवार की रात्रि खेत में सोए हुए एक व्यक्ति की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इसके खिलाफ मृतक के पिता सैदुपुर गांव निवासी बीरालाल सिंह ने पांच लोगों को नामजद करते हुए नगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए नगरा ओपीध्यक्ष पन्ना लाल यादव ने बताया कि मृतक के पिता ने अपने ही गांव के वीरेंद्र बैठा, मितेंद्र बैठा, नवीन बैठा उर्फ पप्पू बैठा, मुन्ना बैठा एवं रवि बैठा को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली