दरियापुर में बाढ़ के पानी में डूबने से यवती की मौत, सदमें में परिजन
दरियापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोचवारा गांव निवासी हीरालाल यादव की पुत्री जुली कुमारी उम्र 19 वर्ष की मौत शौच करने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार कोचवारा गांव निवासी हीरालाल यादव की 19 वर्षिय पुत्री जुली कुमारी 3 बजे शौच करने निकली थी, सुबह जब घर वाले 5 बजे के करीब जगे तो जुली को नहीं पाये। सभी एक दूसरे से उसके बारे में पूछने लगे और ढूंढने लगे तभी घर के किसी सदस्य ने बताया कि वे शौच करने 2 घंटे पहले गयी थी पर अभी तक नही आयी है। फिर घर वाले को किसी अनहोनी का डर सताने लगा वे सभी भागे-भागे शौच के लिए जिधर रोज जाया करते थे उधर जाकर खोजने लगे कही कुछ अता पता नहीं चला। जिस पर दरियापुर के उपप्रमुख मनोज राय द्वारा स्थानीय गोताखोर को बुलवाकर घर के आस पास लगी बाढ़ की पानी में खोज बिन करवाया गया। तब उसकी शव बरामद हुई। जिसके बाद गांव में मातम छा गया और पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए अत्यंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी