दरियापुर में बाढ़ के पानी में डूबने से यवती की मौत, सदमें में परिजन
दरियापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोचवारा गांव निवासी हीरालाल यादव की पुत्री जुली कुमारी उम्र 19 वर्ष की मौत शौच करने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार कोचवारा गांव निवासी हीरालाल यादव की 19 वर्षिय पुत्री जुली कुमारी 3 बजे शौच करने निकली थी, सुबह जब घर वाले 5 बजे के करीब जगे तो जुली को नहीं पाये। सभी एक दूसरे से उसके बारे में पूछने लगे और ढूंढने लगे तभी घर के किसी सदस्य ने बताया कि वे शौच करने 2 घंटे पहले गयी थी पर अभी तक नही आयी है। फिर घर वाले को किसी अनहोनी का डर सताने लगा वे सभी भागे-भागे शौच के लिए जिधर रोज जाया करते थे उधर जाकर खोजने लगे कही कुछ अता पता नहीं चला। जिस पर दरियापुर के उपप्रमुख मनोज राय द्वारा स्थानीय गोताखोर को बुलवाकर घर के आस पास लगी बाढ़ की पानी में खोज बिन करवाया गया। तब उसकी शव बरामद हुई। जिसके बाद गांव में मातम छा गया और पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए अत्यंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन