कोरोना संकट: जिले में मास्क का शत-प्रतिशत उपयोग कराने को ले सारण जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार से प्राप्त प्रत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए सारण जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग हर हाल में सुनिश्चित करायी जाय। इसके लिए लाउडस्पीकर एवं अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जाए। साथ ही, विभिन्न व्यवसायिक संगठन, टेम्पू चालक संघ एवं अन्य संस्थानों के साथ बैठक कर मास्क का उपयोग शत-प्रतिशत कराने के लिए उनका सहयोग प्राप्त किया जाय। जिलाधिकारी के द्वारा यह भी कहा गया है कि जिन स्थानों यथा बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि में मास्क के प्रयोग में ढिलाई बरती जा रही है उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करवाया जाय।
जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि जिला के क्रियाशील कन्टेनमेंट जोन का नियमित रुप से भ्रमण कर सतत निगरानी रखी जाय और विभागीय निर्देश के आलोक में इन कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी प्रकार की व्यापारिक गतिविधि और वाहनों के परिचालन को किसी भी परिस्थिति में बंद रखा जाय।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन