कोरोना संकट: जिले में मास्क का शत-प्रतिशत उपयोग कराने को ले सारण जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
दस्तक प्रभात प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, बिहार से प्राप्त प्रत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए सारण जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग हर हाल में सुनिश्चित करायी जाय। इसके लिए लाउडस्पीकर एवं अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जाए। साथ ही, विभिन्न व्यवसायिक संगठन, टेम्पू चालक संघ एवं अन्य संस्थानों के साथ बैठक कर मास्क का उपयोग शत-प्रतिशत कराने के लिए उनका सहयोग प्राप्त किया जाय। जिलाधिकारी के द्वारा यह भी कहा गया है कि जिन स्थानों यथा बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि में मास्क के प्रयोग में ढिलाई बरती जा रही है उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करवाया जाय।
जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि जिला के क्रियाशील कन्टेनमेंट जोन का नियमित रुप से भ्रमण कर सतत निगरानी रखी जाय और विभागीय निर्देश के आलोक में इन कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी प्रकार की व्यापारिक गतिविधि और वाहनों के परिचालन को किसी भी परिस्थिति में बंद रखा जाय।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी