नदी में स्नान करने के दौरान बच्चे के डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बनियापुर(सारण)। नदी में स्नान करने गई 08 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगड़हा गांव का है। अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्ची धनगरहा पंचायत के वार्ड नं 04 निवासी वकील मांझी की 08 वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी बताई जाती है। अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने बताया कि मामले की सूचना पर शव की खोजबीन के लिये गोताखोरों को लगाया गया। जहाँ काफी मसक्कत के बाद बच्ची के शव को धनगरहा पुल के पास से बरामद किया गया। मौके पर पहुँची बनियापुर पुलिस ने शव बरामदगी के बाद आवश्यक कारवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। बच्ची की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अंचलाधिकारी ने बताया कि मामले की सूचना जिला आपदा विभाग को भेज दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को प्रवधान के मुताबिक मिलने वाली मुआवजा की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन