तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूटने के इरादे से ढलाई मजदूर को मारा चाकू, हो हल्ला होने पर ग्रामीणों ने बदमाशों को दबोचा
जलालपुर(सारण)। प्रखंड के भटकेसरी रूसी पथ पर सोमवार को देर संध्या अपाची सवार तीन बदमाशों ने एक बाइक पर सवार अपने घर जा रहे हैं एक ढलाई मजदूर को लूटने के इरादे से चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित मजदूर रुसी गांव का शंकर पंडित बताया गया है।पीड़ित और बाइक चला रहे युवक द्वारा हो हल्ला करने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए तथा तीनों बदमाशों को दबोच लिया तथा एक कमरे में बंद कर दिया बाद में इसकी सूचना गस्ती पर पहुंची पुलिस दल को दिया। लोगों ने पकड़ने के दौरान तीनो बादमाशो को जमकर धुलाई भी कर डाली।लोगो के आक्रोश का कोप भाजन पुलिस दल को भी उठाना पड़ा। गस्ती की गाड़ी को गुस्साए लोगों ने क्षतिग्रस्त भी कर दिया। वहीं पुलिस ने तीनों अपराधियों को अपने कब्जे में लेते हुए व गंभीर रूप से घायल शंकर पंडित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया। पीड़ित के पेट में बदमाशों द्वारा मारा गया चाकू स्पष्ट दिख रहा था। पीड़ित शंकर पंडित ने आपबीती बताते हुए कहा कि जब वह सुकसेना ग्राम से ढलाई का काम पूरा करके अपने घर रूसी गम्हरिया लौट रहा था कि रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीनों आगे आकर खड़ा हो गए तथा खैनी मांगने लगे। जैसे ही उसने खैनी देने का प्रयास किया तो तीनों में से एक ने उसे चाकू मार दी। वहीं पुलिस ने तीनों अपराधियों को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जो ग्रामीणों के पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों अपराधियों मे बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ग्राम के नीतीश कुमार तथा अभिषेक कुमार शामिल हैं। समाचार प्रेषण तक पुलिस तीनो को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने दी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन