संविदाकर्मियों के साथ छलावा कर रही सरकार: इजहारुल हक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। एक सितंबर से हड़ताल पर गए आधे दर्जन से ज्यादा संघ के संविदाकर्मियों में राज्य ग्रामीणआवास कर्मी संघ बिहार के सारण जिला अध्यक्ष इजहारुल हक ने सरकार के द्वारा किये जा रहे व्यवहार को गलत ठहराया है। सारण जिला अध्यक्ष इजहारुल हक का कहना है कि सरकार संविदाकर्मियों का शोषण कर रही है। आज के समय मे सभी विभागों में लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा संविदाकर्मी कार्यरत है। आज के समय मे सारा सरकारी भार संविदाकर्मी झेल रहे है। फिर भी सरकार के तरफ से संविदाकर्मियों के लिए बेतुका फरमान से ज्यादा कुछ नही मिलता है। संविदा कर्मी इस आशा में है कि एक दिन समय सभी का बहुरेंगे लेकिन समय इतना बुरा होगा यह आशा किसी ने भी नही किया था। परिवार के साथ दिन काटना मुश्किल हो गया है। बच्चो का सही से परवरिश नही हो पा रहा है। महंगाई में घर आंगन के खर्चे का बोझ झेलना अब मुश्किल लग रहा है। सरकार द्वारा संविदाकर्मियों को गुमराह करने की कोशिश की जाती रही है, जो अब नही होगा। बहुत सारे संविदाकर्मियों का संघ एक साथ हो गए है और जो छूटे है वे भी आनेवाले समय मे एकजुट हो जाएंगे। सरकार को नींद से जागने की अब जरूरत है। सभी संविदाकर्मी अपने कार्यो का निर्वहन ईमानदारी एव निष्ठा से करते आ रहे है। लेकिन सरकार के तरफ से कोई भी हमदर्दी नही दिख रही है। अब हमें अपनी हक की लड़ाई लड़नी है। जबतक हम अपनी मंजिल नही पा लेते है। जिला अध्यक्ष इजहरुल हक ने सभी संविदाकर्मियों को एक छत के नीचे आने का आह्वाहन भी किया। ताकि संघ को ज्यादा से ज्यादा मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब हम अपनी ताकत का एहसास कराएंगे। आज का समय अब लड़ाई का हो गया है। बिना एहसास कराए सफलता मिलना मुश्किल है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश