भटौरा, पचभिण्डा, गवन्द्री व डेहुरी में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री बांटी

- प्रसाशासन जल्द ब्लिचिंग पाऊडर का कराए छिड़काव: संगम बाबा
- तरैंया विधानसभा के गांवों में जनसम्पर्क कर संगम बाबा ने लोगों से की मुलाकात
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैंया (सारण)। बाढ प्रभावित गांवों में जैसे-जैसे जल का स्तर घट रहा है। वैसे ही गंदगी और सरांध की बदबू चारों तरफ फैल रही है। प्रशासन को जल्द हीं कदम उठाते हुये बाढ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लिचिंग पाऊडर का छिड़काव कराना चाहिए। जिससे होने वाले कई तरह के बीमारियों से बचाव हो सके। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंया प्रखंड के गांवों राहत सामग्री वितरण के दौरान कही। वहीं मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के भटौरा हरिजन टोला, गवन्द्री कुशवाहा टोला, नोनीया टोला, दलित टोला, पचभिण्डा मुस्लिम टोला, कहार टोला, पासवान टोला, हजाम टोला, दलित टोला, डेहुरी हरिजन टोला, यादव टोला, नट टोला में राहत सामग्री का वितरण किया। इसी दौरान बगहीं, सरेयाँ बसंत गाँवों में संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर विवेक रोहित सिंह, रमेश कुशवाहा, अर्जून राय, सत्येंद्र महतो, भन्नू श्रीवास्तव, राजेश ठाकूर, राहुल राऊत, संतु राऊत, विक्की सिंह मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि