हड़ताल पर गए कर्मियों के चलते सरकारी कार्यालय से बैरंग लौट रहे ग्रामीण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। आधे दर्जन से ज्यादा संविदाकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सरकारी कार्यालयों का कार्य काफी प्रभावित दिखा। लोगो कार्यालय का चक्कर लगा रहे है लेकिन कार्य नही होने से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। योजनाओं के कार्यो पर भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है। आवास योजना, मनरेगा, कृषि पर इसका असर काफी दिख रहा है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश