अनंत चतुर्दशी पर लोगों ने श्रद्धा पूर्वक किया अनुष्ठान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जनता बाजार, एकमा, मांझी, मशरक सहित जिले भर में अनंत चतुर्दशी व्रत पारंपरिक श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूजा-अर्चना कर लोगों ने प्रसाद वितरण कर व्रत पूरा किया। आचार्य विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि भादो मास के पूर्णिमा के दिन लोग निर्जला उपवास रहकर अनंत भगवान का पुजा अर्चना कर अपनी नेवज निकाल कर भगवान को धूप अगरबत्ती जलाकर पूरे निष्ठा से अनंत भगवान के कथा सुनने के उपरांत सूर्यास्त से पहले ही पानी तक पीने की प्रथा है। फिर रात भर अन्न जल से वंचित रहते हुए सुबह पारण करेंगे। वहीं लोगों का कहना कहना है कि आचार्य पहले छीड़ समुद्र ढुढवाते है और आगे बोलते हैं कि का ढुढतानी तो व्रती लोग कहते है कि अनंतफल तो आचार्य कहते है कि पवनी तो व्रती लोग कहते है कि हां पवनी तो माथे चढ़ाई पौराणिक मान्यता के अनुसार अनंत चतुर्दशी व्रत की शूरुआत महाभारत के समय चली आ रही हैं यह भगवान विष्णु का दिन माना जाता है ये व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और अनंत फल देने वाला माना गया है। इसी दिन गणपति भगवान का विसर्जन भी किया जाता है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि