एकमा में उच्च शिक्षा की व्यवस्था कराना मेरी प्राथमिकता: श्रीकांत यादव
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। विधानसभा क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने मंगलवार को एकमा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 और 18 में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बड़े बुजुर्गों व अभिभावकों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एकमा विधानसभा में उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसके अभाव में युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बाहर जाना पड़ता है। अथवा इससे वंचित होना पड़ता है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाकर मास्क का वितरण किया गया। श्री यादव ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित मास्क व सैनीटाइजर आदि का उपयोग करने की आम मतदाताओं से अपील की। इस अवसर पर नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, सुभाष यादव, अहमद अली,जाकिर हुसैन, रवि महतो, बिट्टू गिरी, संतोष राय, विक्की यादव, मनोज गिरि, विश्वंभर राम, प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव, ललन यादव, फूल अहमद, साहेब मियां, असगर मियां, चंदन चौधरी, अमित चौधरी, रंजन चौधरी, जवाहर चौधरी, जगनारायण चौधरी, देवेंद्र सिंह, कन्हैया यादव, सुरेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा