13.5 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार एक युवक गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
सारण/तरैया। थाना क्षेत्र के तरैया मसरख एसएच-73 सड़क किनारे स्थित रामबाग में तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 13.5 लीटर अंगेजी शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया हैं। इस सम्बंध में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज की हैं। जिसमें कहा गया हैं कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बाइक से कुछ लोग शराब लेकर जा रहें हैं। जिसके बाद तरैया- मसरख एसएच-73 सड़क किनारे स्थित रामबाग में मंदिर के समीप छिपकर उनका इंतजार करने लगा। थोड़ी देर बाद एक बाइक पर सवार दो युवक प्लास्टिक के बोरा में कुछ रखें आता दिखाई दिये। नजदीक आने पर जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगें। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा किया गया तो एक युवक पकड़ा गया तथा दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर पानी में कूदकर भागने में सफल रहा। पकड़े व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में अपना नाम राज सिंह पिता सुनील सिंह, गांव देवरिया, थाना मसरख बताया तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम राजीव कुमार, गांव चैनपुर मसरख बताया। बाइक व प्लास्टिक के बोरे की तलाशी के क्रम में कार्टून के अंदर छुपा कर रखें गए ऑफिसर च्वाईस 375 एमएल के 18 बोतल, इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल के 12 बोतल, मैकडोनाल्ड 375 एमएल के 6 बोतल कुल 36 में 13.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा बाइक व शराब जप्त कर थाने लाया गया। पुलिस बिहार उत्पाद अधिनिय के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगें की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम