कवलपुरा पंचायत के छह वार्डों के निवासी नारकीय जीवन जीने को विवश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के वार्ड न.1, 3, 4, 5, 9 व10 के घरों में आज भी बाढ़ का पानी है। धीरे धीरे पानी तो कम हुआ मगर अभी छह वार्डों में डेढ़ से दो फीट पानी जस का तस रुका हुआ हैं। इसका मुख्य कारण है डाक्टर नागेश्वर सिंह के पोखरा के पास चैनपुर से बड़वाघाट सड़क पर तीन जगह रोड टुटा है। जिससे घोघाड़ी नदी के पानी से तेजगति के बहाव से सभी जगह आज भी प्रभावित है। इसकी शिकायत भावी मुखिया प्रत्याशी दिनेश सिंह ने मशरक प्रखंड कार्यालय में की। मगर आजतक को इसकी सुधबुध लेने कोई अधिकारी पदाधिकारी नहीं आये हैं। वहीं दिनेश सिंह ने बताया कि अभी तक हमारे पंचायत में अपदा का पैसा एवं मवेशियों के चारा का भी कोई प्रबंध नहीं हुआ। आज जीपीएस राजनेश्वर सिंह से बातचीत के दौरान बताये कि कल पंचायत सचिव आयेंगे, तो चर्चा करके बाकी लोगों के लिस्ट को जांच कर भेजा जाएगा। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि घोघाड़ी नदी के किनारे कटे हुए रोड मे ईट का टुकड़ा डालने से पानी का बहाव भी रुक जाएगा और आवागमन भी चालू हो जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि इस बिन्दु पर कृपया ध्यान देने की कृपा की जाय।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि