बिगत एक माह से क्षेत्र में बिधुत आपूर्ति का हाल है बेहाल, बिजली कटौती से आम उपभोक्ता परेशान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। जैसे-जैसे दिन का तापमान बढ़ते जाता है, वैसे-वैसे बिजली की कटौती भी बढ़ती जाती है। ये स्थिति तब है जब लोग चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से बेहाल है। ऐसे में बिजली की आँखमिचौली से उपभोगताओं में नाराजगी बढ़ने लगी है। बिगत एक माह से बिधुत आपूर्ति का हाल बेहाल है। बिजली कटौती को लेकर को कोई टाइम- टेबल निर्धारित नही है। सुबह, दोपहर, शाम कभी भी 3- 4 घंटे के लिये बिजली गुल हो जाती है। जिससे उपभोगताओं को रात और दिन बेचैनी में गुजारनी पड़ती है।फिलवक्त रात में घंटो बिजली गुल होने से लोगों को रात जागकर गुजारनी पर रही है। वही बिद्युत आपूर्ति के दौरान लो वोल्टेज भी बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से उपभोगताओं को बिजली उपकरणों का पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।सूरज प्रसाद, सुरेश राय, अमजद हुसैन, संतोष राय, अहमद रजा, रविकांत सिंह, सहित दर्जनों उपभोगताओं का कहना है की हजारो रूपए खर्च कर गर्मी से निजात पाने के लिये कूलर, पंखा, फ्रीज आदि की खरीददारी की गई जो शोभा की वास्तु बनकर रह गई है।बिगत एक माह से बिधुत आपूर्ति अनियमित रूप से चल रही है।जिससे काफी परेशानी उठानी पर रही। गर्मी की वजह से बच्चे और महिलाएं खासे परेशान दिख रहे है। इधर लॉक डाउन में ज्यादातर प्रवासी लोग अभी भी गांव में ही रुके है। जहाँ इन लोगो को ख़ासकर छोटे-छोटे बच्चो को अल्प बिधुत आपूर्ति में एडजस्ट होने में काफी मसक्कत करनी पड़ रही है।
क्या कहते है बिधुत एसडीओ-
इस संबंध में जब बिधुत एसडीओ चंदन सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने बताया की जगह- जगह पर बाढ़ का पानी ग्रिड में प्रवेश कर जाने से कई जगहों पर मेन ग्रिड बंद हो गया है। ऐसे में मांग के अनुरूप काफी कम मात्रा में बिधुत की आपूर्ति हो पा रही है। जिससे रोटेशन में बिधुत आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में कभी- कभी शून्य पावर मिलने की वजह से आपूर्ति पूर्णतः बाधित हो जा रही है। जिस वजह से ऐसी स्थिति उतपन्न हुई है।हालांकि जल्द ही स्थिति में सुधार होने की बात एसडीओ श्री सिन्हा द्वारा बताई गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा