शिक्षकों के सम्मान से छात्रों का बढ़ता है गौरव: जिला शिक्षा पदाधिकारी
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। शिक्षकों के सम्मान से छात्रों का गौरव बढ़ता है और इस परंपरा को अक्षुण्ण रखने की आवश्यकता है। उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में भारत स्काउट एंड गाइड की ओपन इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप सारण की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कही । उन्होंने कहा कि आज हम आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन अपने गौरवशाली परंपरा खो खो रहे हैं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। इसे दूर करने की जरूरत है और अपने गौरवशाली परंपरा को कायम रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड के इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सदस्य इस परंपरा को कायम रखने के प्रति निरंतर प्रयत्नशील हैं। यह काफी सराहनीय कार्य है। इससे समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने कहा कि आज का दिन शिक्षकों के सम्मान का दिन है। पूरे दुनिया में शिक्षक का ही ऐसा पद है, जिस पर काम करने वाला व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। वह अंत अंत तक शिक्षा और ज्ञान देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि जिस समाज व देश में शिक्षक अधिक सम्मानित हैं, वही राज्य – देश तथा समाज सबसे अधिक विकसित है। मानव के निर्माण में शिक्षकों की भागीदारी के बारे में उन्होंने विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर भारत स्काउट और गाइड की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अमन राज ने कहा कि भारत स्काउट गाइड की सारण डिस्ट्रिक्ट ओपन टूप इकाई नई पीढ़ी को शिक्षकों के सम्मान तथा उनके प्रति आदर भाव रखने के लिए जागरूक करने का काम निरंतर करती आ रही है और भविष्य में भी यह काम जारी रखा जाएगा। इस मौके पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन सिंह के अलावा डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के सदस्य तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा