सरकार के विरोध में काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने मनाया शिक्षक दिवस
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। थानाक्षेत्र के प्रायः सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षको ने कालीपट्टी बाँधकर शिक्षक दिवस मनाया तथा सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। बता दे कि शिक्षकों ने समान काम समान वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा ,ईपीएफ,पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर करीब डेढ़ माह तक हड़ताल पर रहे। कोरोना महामारी के कारण सरकार के आश्वासन के पश्चात शिक्षक हड़ताल से वापस लौटे थे। लेकिन सरकार ने शिक्षकों के साथ धोखा किया तथा झूठी सेवाशर्त तथा वेतन वृद्धि का नाटक कर रही है।जो की सरकार के शिक्षक तथा शिक्षा विरोधी रवैया को दर्शाता है।इसीलिए शनिवार को सभी शिक्षकों ने कालीपट्टी बाँधकर शिक्षक दिवस मनाया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी