सात सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली अपने आप मे अनूठी और ऐतिहासिक होगी : कामेश्वर सिंह
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। सात सितंबर को 11:30 बजे से होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली अपने आप मे अनूठी और ऐतिहासिक होगी। जिसको लेकर बूथ स्तर से जिला स्तर तक तैयारियां जोर शोर से चल रही है।वर्चुअल रैली के दौरान निश्चय संवाद के माध्यम से मुख्यमंत्री सीधे तौर पर सूबे की जनता से जुड़कर अपना संवाद स्थापित करेंगे। जिसको लेकर क्षेत्र की जनता अभी से ही काफी उत्साहित दिख रही है। उक्त बातें जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सह बनियापुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी कामेश्वर सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही।जदयू नेता ने बनियापुर विधानसभा अंतर्गत सरेया,उस्ती, खाकी मठिया,पिठौरी,बलुआ,पुछरी सहित दर्जन भर से अधिक गांवो का भ्रमण किया।जहाँ अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वर्चुअल सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया।जदयू नेता ने बताया की वर्चुअल रैली की शुरुआत जदयू के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने जा रही है।जिसके लिये पार्टी द्वारा ‘न्याय के साथ तरक्की-नीतीश की बात पक्की’ का टैगलाइन बनाया गया है।जहाँ बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के संबोधन को सीधे तौर पर सुन सकेंगे।जदयू नेता ने बताया कि कई जगहों पर लोगों के डिमांड के अनुरूप मेरे द्वारा एलईडी स्क्रीन और प्रोजेक्टर की व्यवस्था कराई जा रही है।ताकि मुख्यमंत्री के संवाद को देखने-सुनने में लोगों को कोई परेशानी न हो।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा