अब हाई मास्ट लाईट से जगमग होगा मांझी का रामघाट
- ऐतिहासिक रामघाट का होगा सौन्दर्यीकरण: माधवी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मांझी का ऐतिहासिक रामघाट अब दूधिया रोशनी से जगमग होगा। इसके लिए पहल करते हुए जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने हाई मास्ट लाइट उपलब्ध कराया है। बताया गया है कि जदयू नेत्री माधवी सिंह ने राम घाट व नागा बाबा मठ सहित मनोकामना शिव मंदिर के संतों को हाई मास्ट लाइट उपलब्ध कराया है। इस मौके पर जदयू नेत्री ने रामघाट का निरीक्षण करने के बाद घाट के लिए सुंदरीकरण के लिए भी पहल करने की बात कही। जदयू नेत्री माधवी सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में बहुत जल्द मांझी के ऐतिहासिक रामघाट का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। यहां आने वाले लोगों को बहुत तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इस घाट को आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न मौके पर यहां जिलेभर से आस्था की श्रद्धालु डूबकी लगाने आया करते हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए हर तरह से सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।
मन्दिरों व श्मशान के लिए भी मिले लाईट:
यही नहीं श्मशान घाट के लिए दो स्ट्रीट लाइट मंदिर के पुजारी बालक दास को दिया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में 300 वर्ष पुराने नागा बाबा मठ में विराजमान हनुमान की जदयू नेत्री ने पूजा अर्चना कर विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की कामना की। साथ में मांझी के राम घाट पर भी मंदिर के पुजारी रामप्रिय दास को स्ट्रीट लाइट घाट की रोशनी के लिए दिया गया। इसके अलावा मांझी क्षेत्र के अन्य छोटे बड़े मन्दिरों के लिए जदयू नेत्री ने हाई मास्ट लाइट उपलब्ध कराया। इसको लेकर उन्होंने बताया कि मन्दिरों में रात्रि में अंधेरा रहने से परेशानी होती है। लाईट लग जाने से यह मन्दिर हमेशा जगमग रहेंगे।
इस अवसर पर जदयू जिला उपाध्यक्ष नीतू सिंह, समाजसेवी कृष्णा सिंह, तारकेश्वर तिवारी, कंचन पांडेय, धनन्जय ओझा, भोला यादव, स्वामीनाथ शर्मा आदि मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन