एकमा (सारण)- क्षेत्र के रणपट्टी गांव में गुरुवार की रात में आयोजित संगीत समारोह में गायक कलाकारों द्वारा जमकर धमाल मचाया गया। संगीत समारोह का उद्घाटन एकमा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना ने किया। इस समारोह का आगाज गायक दिवाकर सिंह ने मंगलाचरण से हुआ। ब्यास राम बहादुर सिंह हलचल, प्रमोद पाठक, मिनी मनोज व संदीप शायक ने भी अपनी गीतों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। समारोह का संचालन शिक्षक व कवि विजेंद्र तिवारी ने किया। इस दौरान गायक विक्की सावन ने अतिथियों व कलाकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, मुकेश सिंह, बिनोद सिंह, परमात्मा सिंह, रत्नेश रत्न आदि मौजूद थे।
अखंड अष्टयाम के समापन पर हुआ भंडारा
एकमा। लीलाधर गिरी के मठिया गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में 24 घण्टे के अखंड अष्टयाम का भक्तिमय वातावरण में समापन हुआ। इस अवसर पर गायकों ने भजन व आरती की प्रस्तुति किया। इस दौरान विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया। अनुष्ठान का संचालन कामेश्वर गिरी ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा